मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा माटी पूजन दिवस पर राजधानी में राज्यस्तरीय आयोजन राज्यभर में होंगे कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि सहित कृषक एवं नागरिक होंगे शामिल
पुलिस के अनुसार तोंडे ने महिला से प्रेम का इजहार किया था
बीजेपी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कमलनाथ की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधने
भोपाल में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बीजेपी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने निवास चार इमली और सिविल लाइन श्यामला हिल्स पर बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बाल निकेतन आश्रम की अनाथ बच्चियों ने कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे । वहीं दूसरी और भोपाल मैं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को निवास पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता बहनों ने कमलनाथ जी के हाथों का पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर सादगी पूर्ण तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया । दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने बहनों की रक्षा का वादा कर आशीर्वाद दिया । बहनो ने उनकी लम्बी उम्र और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
दिग्विजय सिंग अपने घर मै चुनाव नही जीत सके । और बहाने बाजी से चुनाव नही जीते जाते है : वीडी शर्मा
र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंग ने बीजेपी पर नगर निकाय, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को जीतने के लिए । भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगया है ।आज भोपाल मै सीएम हाउस के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त ने सिरे से खारीज करते कहा कि । कांग्रेस देश ,प्रदेश और सभी जगह चुनाव हार रही है । और दिग्विजय सिंग अपने घर मै भी चुनाव नही बचा सके वहा भी हार गये है । इसलिये की जनता ने उन्हे नकार दिया है । इसलिये वो इस तरह के आरोप लगा रही है ।
प्रदेश गृह मंत्री डा. मिश्रा ने बॉलीवुड एक्टर रत्ना पाठक की टिप्पणी को उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी बताया ।
प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल मै अपने निवास पर मिडिया के व्दारा पुछे गये सवाले के जवाब मै बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह हिंदू त्योहार करवा चौथ पर दिये गये विवादित बयान पर कहा कि यह बेहद ही शर्मानाक है । कि आपने एक हिन्दु परिवार मै जन्म लिया है । जहा सारे हिन्दु त्योहार को मनाया जाता होगे और आप इस तरह के बयान दे रही है । तो आपको कहने की जरुरत नही की आप पागल है । आये आपको बताते कि उन्होने क्या कहा है बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी विवादित पूर्ण बयान देकर सुर्खी मै रहते है । पंरतु अब उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह जो कि एक हिन्दु और ब्राहम्ण परीवार से सम्बन्ध रखती है । परंतु एक चैनेल मै दिये गये इंट्ररव्यु मै रत्ना पाठक शाह हिंदू त्योहार करवा चौथ को लेकर कहा कि ‘किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा, 'क्या मैं पागल हूं ।
अधिक मात्रा मै शराब का सेवन करने से और दूषित भोजन करने से और दुषित पानी पीने से हेपेटाइटिस की बीमारी हो सकती है : डा. संजय कुमार।
आज विश्व हेपेटाइटिस डे है ।यह क्यो मनाया जाता है । और क्या है यह बीमारी । और कैसे सावधानी रखे। इस बारे मैं गैस्ट्रो केयर के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि । हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है । नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी । डॉ बारूक ब्लमबर्ग का जन्म 28 जुलाई, 1925 में हुआ था.हेपेटाइटिस बी पर की गई रिसर्च में उनके योगदान को याद करते हुऐ उन्हें सम्मानित करने के लिए साल 2008 से 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कारगिल विजय दिवस पर शौर्य स्मारक में कारगिल शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए
आज कारगिल विजय दिवस है पूरे देश का सर गर्व से उन्नत है । पाकिस्तान ने चोरी छुपे घुसपैठियों और अलग ड्रेस में पाकिस्तानी सैनिक हमारी सीमा पर भेजे थे । हमारी सैना ने ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ाई चढ़ते हुए दुश्मन से युद्ध किया और उनको मार भगाया था ।जो आसन नही था यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही । राजधानी भोपाल मै आज कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री ने शौर्य स्मारक पहुचकर शौर्य स्मारक स्तंभ स्थित अखण्ड ज्योति के सम्मुख पुष्प-चक्र अर्पित किया। शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा को नमन किया । इस अवसर पर भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय सहित सेना और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।