Hindi News Portal
अपराध

पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली मारने वाले दूसरे आरोपी उस्मान को मुठभेड़ में ढेर किया

प्रयागराज 06 मार्च, ; धूमनगंज में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में मारे गए उमेश पाल एवं दो पुलिसकर्मियों का दूसरा हत्यारोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान छर्रा रविवार सोमवार की भोर में कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोंठी में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। कौंधियारा थाने के सिपाही नरेंद्र को भी हाथ में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यही वह आरोपी है जिसने पहली गोली उमेश पाल एवं पुलिस के जवानों को मारी थी। घर के अंदर भागे उमेश पाल एवं पुलिसकर्मी को भीतर घुस कर के अपने पिस्तौल की सारी गोलियां खाली कर दी थी। दोबारा लौटकर सिपाही की कार्बाइन गन उठा लिया था।
विजय चौधरी उर्फ उस्मान छर्रा उम्र 30 वर्ष पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी भभोकर थाना कौंधियारा का रहने वाला हरिजन जाति का है। बैंक में भर्ती होने के बाद इसकी पहचान छिपाए रखने के लिए इसका नाम उस्मान रख दिया गया था। रविवार देर रात इसकी लोकेशन भभोखर में मिली तो पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दिया भोर होते होते इसको आशंका हो गई और यह घर से निकल भागा। पुलिसकर्मियों ने इसका पीछा किया गोंठी नहर पर पहुंचते-पहुंचते नहर के किनारे जंगल में कूद गया। पुलिस ने जंगल को घेरना चाहा तो यह फायर करने लगा। जवाब में पुलिस की बंदूकें भी आग उगलनी शुरू किया। जवाबी कार्यवाही में 2 गोलियां विजय उर्फ उस्मान को जा लगी। उसे तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पैनल ने मृत घोषित कर दिया। विजय काफी दिनों से घूरपुर बाजार में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यह घूरपुर कमरे पर आना बंद कर दिया और अपने घर जाकर रहने लगा था।

07 March, 2023

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए