Hindi News Portal
व्यापार

अब बिसलेरी नहीं बिकेगी टाटा को बाय-बाय किया अब जयंती संभालेंगी बिसलेरी की गद्दी

नई दिल्ली 22 मार्च,। अब पॉपुलर वॉटर कंपनी बिसलेरी अभी कठिन दौर से गुजर रही है । जो बिकने की कगार परन्तु अब उस पर विराम लग गया है| कंपनी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया है कि अब बिसलेरी नहीं बिकेगी। इसका कामकाज उनकी बेटी जयंती चौहान संभालेंगी। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, बिसलेरी को खरीदने के लिए बात कर रही थी। पिछले दिनों ही टाटा ग्रुप ने बताया है कि अब उसने बिसलेरी के साथ बातचीत बंद कर दी है।
बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया, 'जयंती अब हमारी प्रोफेशनल टीम के साथ कंपनी को चलाएंगी और हम अपने बिजनेस को नहीं बेचना चाहते हैं। 42 वर्षीय जयंती चौहान अभी बिसलेरी इंटरनेशनल में वाइस चेयरपर्सन हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, जयंती अब एंजेलो जॉर्ज की अगुवाई वाली प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम के साथ काम करेंगी। 82 साल के रमेश चौहान और टाटा ग्रुप के बीच कंपनी को बेचने के लिए बात चल रही थी। फिलहाल, यह डील कैंसल हो गई है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि वैल्यूएशन को लेकर कोई असहमति नहीं है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में प्रमोटर्स फिर अपना मन बदल सकते हैं। एक एनालिस्ट ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इच्छुक बायर्स ब्रांड को खरीदने के लिए लगातार मौके का इंतजार करेंगे। जयंती पिछले कुछ साल से बिजनेस में सक्रिय हैं। बिसलेरी के पोर्टफोलियो का हिस्सा वेदिका ब्रांड हाल के कुछ सालों से उनके फोकस में है। वहीं, टाटा कंज्यूमर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डिसूजा ने हालिया अर्निंग कॉल्स में कहा था कि अधिग्रहण कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा हैं। एक एग्जिक्यूटिव ने बताया है, 'कंपनी अब हिमालयन, टाटा कॉपर प्लस वॉटर और टाटा ग्लूको के मौजूदा बॉटल्ड वॉटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर फोकस करेगी।

 

22 March, 2023

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।