Hindi News Portal
धर्म

साई बाबा जी के करीब जाने के कुछ रास्ते

सुबह सुबह अपने निवास पर भजन जरूर लगाय
🔔किसी एक गरीब को भोजन जरूर करवाये
🔔साई प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष खड़े हो कर अपनी प्रार्थना करे। साई का वचन है की जो मेरी तस्वीर की और देखता है मै उसकी और देखता हु
🔔जानवरो को भोजन डाले साई का वचन है की जो जीव जंतु पर कृपा करता हैं मै उस पर कृपा किया करता हु।
🔔अपीने निवास पर साई की ज्योत जरूर जलाये ज्योत जल कर साई से सुख शांति की दात मांगे
🔔जब भी समय मिले चलते काम करते साई साई का जाप मुह मई करते रहे समरण रखे की आपके साई आपके साथ है। शुरू शुरू मे जाप करना पड़ेगा फिर अपने    आप चलने लगेगा। मेरे ब्रिज मोहन सूरी द्वारा लिखे साई गीता सार नामक ग्रन्थ मे इसकी पूर्ण जानकारी हैं।
🔔 अपने निवास पर भोजन पूर्ण प्रेम भगति के साथ तयार कर साई को भोग लगाये इससे भोजन मे शक्ति आ जायगी
🔔यदि आपसे कोई क्षमा मांगे तो माफ़ कर दे क्यूंकि साई जी का वचन है की तू मेरे बन्दों को माफ़ करके तो देख मै तेरी सारी भूले तेरे माफी मांगने से पहलेे माफ़       न कर दू तो कहना
🔔रात को बिस्तर पर साई साई नाम की माला का जाप कर पूरे दिन को याद करे आपको आपकी साडी गलतियो का अहसास होगा।
🔔किसी पर गुस्सा करने से पहले समरण करे की कही सामने वाले मे साई जी ही ना हो क्यूंकि साई बाबा का कहना है की मै तेरे पास किसी भी रूप मे आ सकता हु
    जय साई राम

11 May, 2016

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं