Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छग; वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल की 36 करोड़ की संपत्ति जब्त

रायपुर | भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल की 36 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली है। ईडी का आरोप है कि अग्रवाल ने ये संपत्ति भ्रष्टाचार के माध्यम से 2006 से 2009 के बीच बनाई थी।
पिछले दिनों सीबीआई ने बाबूलाल अग्रवाल को भ्रष्टाचार के केस खत्म कराने के लिए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। ईडी के अनुसार अग्रवाल ने भ्रष्टाचार की काली कमाई को सफेद करने के लिए अनोखा रास्ता निकाल लिया था।
इसके लिए 446 ग्रामीणों के नाम पर बैंकों में फर्जी खाता खोल लिया था। ग्रामीणों को अपने इन खातों के बारे में जानकारी ही नहीं थी। इन खातों में करोड़ों रुपए नकद जमा कराए जाते थे। बाद में इन खाता धारकों के नाम पर 13 फर्जी कंपनियों में इन पैसों को निवेश कर दिया जाता था और फिर फर्जी कंपनियां एक कंपनी में उस पैसे को निवेश कर देती थीं।
अंत में अग्रवाल के भाई इन फर्जी कंपनियों के शेयर औने-पौने दामों में खरीद लेता था। इस तरह पूरा पैसा सफेद हो जाता था। इस पूरे मामले में चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई थी। ईडी का आरोप है कि ग्रामीणों के नाम खुले फर्जी खातों में 2006 से 2009 के बीच 39 करोड़ रुपए जमा किए गए थे।
इस पूरे पैसे को 13 फर्जी कंपनियों में निवेश कर दिया और अंतत फर्जी कंपनियों ने 36.09 करोड़ रुपए के शेयर प्राइम इस्पात लिमिटेड नाम की कंपनी के खरीद लिए, जो बाबूलाल अग्रवाल के भाईयों की कंपनी है।

इस पैसे से प्राइम इस्पात लिमिटेड ने 70.78 एकड़ जमीन, एक फैक्ट्री की जमीन और उसके लिए मशीनरी, एक इनोवा कार और एक फ्लैट खरीदा। ईडी ने इन सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि 2010 में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) रहते हुए अग्रवाल के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए। एक केस सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े का था और दूसरा आय से अधिक संपत्ति बनाने का। सीबीआई दोनों मामलों की जांच कर रही है।

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज कर लिया था। पिछले महीने अग्रवाल को सीबीआई ने अपने खिलाफ केस खत्म कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

 

04 April, 2017

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है