Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

ऱमनसिंह ने सिर पर बांधा गमछा, जोड़ी ईंट जोड़कर दिखाया

बलरामपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र जोकापाठ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां रहने वाले ग्रामीण शोभरन के लिए बन रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण का जायजा लिया और गले में टंगे गमछे को अपने सिर पर बांधकर आवास निर्माण के लिए ईंट जोड़कर दिखाया। मुख्यमंत्री को अपना मेहमान मानकर गदगद शोभरन की पत्नी उर्मिला ने गुड़ खिलाया और ठंडा पानी पिलाया। मुख्यमंत्री ने यहां अमरैया की छांव में चौपाल लगाई और एक-एक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कई निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी। उन्होंने उर्मिला को बकरी शेड एवं हैंडपंप निर्माण की स्वीकृति दी ।मुख्यमंत्री जोकापाठ में हेलिकाप्टर से पहुंचे। यहां चौपाल में ग्रामीणोंसे शासकीय योजनाओं के क्रियांवयन की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि जोकापाठ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी 57 लोगों के लिए प्रति हितग्राही एक लाख 25 हजार रुपए की राशि से पक्का आवास बनाकर दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खाते में राशि आने एवं काम शुरू होने की जानकारी ली और कहा कि इसके बाद शेष 70 पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पक्का आवास बनाकर दिया जाएगा। जोकापाठ में 30 से अधिक लोगों को उज्जवला योजना के तहत् रसोई गैस का कनेक्शन देने की बात कही।ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि पाठ क्षेत्र में हैंडपंप फेल हो जाता है और ऐसे स्थानों पर यदि कुआं खुदाई से अच्छा पानी निकलता है तो वहां के किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने ग्रामीणों की सीसी रोड निर्माण, जोकापाठ को पर्यटन केंद्र बनाने एवं सौंदर्यीकरण के मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

 

08 April, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,