Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

आदिवासी के इलाको से जिलाबदर होगे अवैध शराब बनाने वाले

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शराब बन्दी के चलते सरकार सख्त कदम ले रही है जिसमै शराब बेचे जाने को लेकर सरकार ने एक अप्रैल से मंजूरी दे दी है. वहीं, दूसरी ओर कोचियों के खिलाफ राज्य सरकार लगातार सख्त करवाई करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि अवैध शराब कारोबारियों के बीच भगदड मच गई है.
सरकार के शराब मंजूरी के बाद भारी संख्या में कोचिया (अवैध शराब बेचने वाले) देखे जा रहे है. जगदलपुर जिले के एसपी और पुलिस कोचियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गए है. यहां तक की इन अवैध शराब का कारोबार चला रहे कोचियों को लेकर जिले के थाना प्रभारियों को एसपी की तरफ से निर्देश भी जारी किया गया है. की वे अपना धन्धा बन्द कर दे अन्यथा उनपर सख्त कार्यवाही की जायगी पिछले एक हफ्ते में 67 अवैध शराब के मामले दर्ज
पुलिस के मुतबिक एक हफ्ते के दौरान कोचिओं के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जारी है. कोचियों के खिलाफ अब तक अलग-अलग थाने से 67 मामला दर्ज हो चुके हैं. रविवार को जिले के कोडेनार थाना इलाके के एक पिकअप वैन के जरिए अवैध शराब की 18 पेटी समेत दो कोचियों को गिरफ्तार किया गया है. ओडिशा से भी जिले में शराब तस्करी की जा रही है, ।

11 April, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,