Hindi News Portal
स्वास्थ

जानें, महिलाओ को डिलीवरी के बाद घी खाना चाहिए या नहीं?

प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपनी सेहत का विशेष ध्यागन रखना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान जहां एक ओर दूध-फल और प्रोटीन ज्यादा लेने की सलाह दी जाती है तो वहीं डिलीवरी के बाद खाने में ठोस आहार को प्राथमिकता दी जाती है। यहां तक घी खाने की सलाह भी दी जाती है। जी हां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के कारण डिलीवरी के बाद महिलाओं को घी का सेवन करने की हिदायत दी जाती है।

हम भारतीय लोगों का ऐसा मानना होता है कि प्रेगनेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद घी का जितना सेवन किया जाएं, उतना अच्छा होता है। कई बुजुर्ग महिलाओं का तो यहां तक कहती है कि घी का सेवन करने से डिलीवरी के बाद शरीर बड़ी तेजी से ठीक होने लगता है। लेकिन क्याक सच में ऐसा होता है, क्याश सच में डिलीवरी के बाद घी खाना महिला के लिए फायदेमंद होता है?
डिलीवरी के बाद घी का सेवन सही है या नहीं?
डिलीवरी के बाद घी खाना चाहिए या नहीं? इस बारे में हमने फोर्टिस अस्प ताल, शालीमार बाग की डायटीशियन डॉक्टोर सिमरन से बात की। उनके अनुसार, 'प्रेग्नेंेसी के बाद घी का सेवन करना महिलाओं के लिए काफी अच्छा रहता हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप घी का सेवन काफी अधिक करने लग जाएं, या फिर पानी की तरह घी को पीने लग जाएं'।

डायटीशियन डॉक्टेर सिमरन ने यह भी कहा कि डिलीवरी के बाद महिलाओं का शरीर कमजोर हो जाता है, डिलीवरी के बाद होने वाली कमजोरी से बचने के लिए भी घी खाना फायदेमंद रहता है। इसके अलावा घी में फैट के साथ ही कई आवश्यक ऊर्जा होती हैं, जो एक नई मां को गर्भावस्था के बाद ठीक होने में काफी मदद करती है। इसलिए इसका सेवन करना बुरा नहीं होता है। यानी थोड़ी मात्रा में घी लेने से आपको एनर्जी मिलती है लेकिन घी का ज्याथदा सेवन करने से आपका वजन बढ़ने लगता है और कोलेस्ट्रॉलल की समस्याज भी हो सकती है।
डिलीवरी के बाद घी का सेवन कैसे करें?
अगर आप शरीर में घी का सकारात्मक प्रभाव देखना चाहती हैं तो हर दिन दूध के साथ 1 चम्मच घी लें।
संतुलित आहार का सेवन करें और खाने के साथ हल्की मात्रा में घी लें अगर आपका वजन ज्यादा है तो ना लें।
डिलीवरी के बाद घी खाने के फायदे
घी का सेवन महिलाओं में चयापचय प्रक्रिया को बढ़ाता है।
घी सिरदर्द और माइग्रेन से संबंधित समस्याओं से आराम दिलाता है।
घी डिलीवरी के बाद शरीर में होने वाली सूजन को कम करता है।
डिलीवरी के बाद ज्या्दातर महिलाएं कब्जव से परेशान रहती है। घी पेट के लिए अच्छा होता है। इससे कब्ज की समस्या दूर होती है।
तो अगर आपकी भी डिलीवरी अभी-अभी हुई है तो अपने आहार में घी को शामिल करें।

साभार ; ओन्‍ली माई हैल्‍थ

22 April, 2017

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी