Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

अगर अपने प्रिय के हाथ में हाथ रखते है तो दर्द और तनाव से मिलती है मुक्ति

वाशिंगटन. हाथ से हाथ मिले, दिल से मिले दिल, दर्द होगा दूर जी हां, अगर आप पिता बनने वाले हैं और आपकी पत्नी प्रसव पीड़ा सहन कर रही हैं तो नए अध्ययन की ये बातें आपके लिये उपयोगी साबित हो सकती हैं. दरअसल, एक नए अध्ययन में यह पता चला है कि पार्टनर की तकलीफ के वक्त अगर आप अपने हाथों में उनका हाथ पकड़ते हैं तो आपके दिल और सांसों के तार उनसे कुछ इस तरह मिल जाते हैं कि उनकी पीड़ा कम हो जाती है.

22 युगलों पर किया गया अध्ययन

अमेरिका के बोल्डर स्थित यूनीवसर्टिी ऑफ कोलोराडो में 22 युगलों पर एक अध्ययन किया गया. इस घटना में आश्चर्यजनक रूप से यह बात निकलकर सामने आई कि जो दो व्यक्ति साथ रह रहे थे, उन्होंने एक दूसरे में अपना अक्स देखना शुरू कर दिया.

'पटर्नर जितना हमदर्द हो दर्द में उतना ही प्रभावी होगा'

यूनीवसर्टिी ऑफ कोलोराडो से पावेल गोल्डस्टीन ने बताया, 'आपका पार्टनर जितना हमदर्द होगा आपकी पीड़ा में यह उतना ही प्रभावी होगा और जब दोनों एक दूसरे के स्पर्श को महसूस करेंगे तो उनके बीच इस तार के मिलने की गति भी उतनी ही तेज होगी।' हालिया अध्ययन में यह भी पता चला है कि जब लोग साथ में कोई भावुक फिल्म देखते हैं या साथ में गाते हैं, तब भी उनके दिल और सांसों की गति लगभग समान हो जाती है।

'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है अध्ययन

शोध में यह भी पता चला है कि जब नेता और उनके प्रशंसकों के बीच अच्छी तालमेल होती है तब उनकी सोच भी समान हो जाती है. इतना ही नहीं अगर कोई प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ हो तो उनके दिल और दिमाग की गति लगभग समान हो जाती है.यह हालिया अध्ययन, 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

30 June, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,