Hindi News Portal
व्यापार

सितंबर में देश का निर्यात 25.67 प्रतिशत बढ़ा, 28.61 अरब डॉलर का हुआ कुल एक्सेपोर्ट

नई दिल्लीई। देश का निर्यात सितंबर में 25.67 प्रतिशत बढ़कर 28.61 अरब डॉलर रहा। रसायन, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग उत्पादों के कारण निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है। यहां आज जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार आयात भी आलोच्य महीने में 18.09 प्रतिशत बढ़कर 37.6 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले इसी महीने में यह 31.83 अरब डॉलर था।
इस साल सितंबर महीने में व्यापार घाटा 8.98 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 9 अरब डॉलर के लगभग बराबर है। स्वर्ण आयात आलोच्य महीने में 5 प्रतिशत घटकर 1.71 अरब डॉलर रहा। आंकड़े के अनुसार तेल एवं गैर-तेल आयात पिछले महीने क्रमश: 18.47 प्रतिशत बढ़कर 8.18 अरब डॉलर और 17.98 प्रतिशत बढ़कर 29.4 अरब डॉलर रहा।
चालू वित्तन वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान कुल निर्यात 11.52 प्रतिशत बढ़कर 147.18 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 25.08 प्रतिशत बढ़कर 219.31 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 72.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, पिछले 13 महीने से निर्यात में सकारात्मक वृद्धि हुई है।
सितंबर 2017 में निर्यात डॉलर के संदर्भ में 25.67 प्रतिशत बढ़ा। आलोच्य महीने में पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रसायन का निर्यात क्रमश: 37 प्रतिशत, 44.24 प्रतिशत और 46 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि हस्तशिल्प, लौह अयस्क और फल एवं सब्जी का निर्यात घटा है।

सौजन्य ; इण्डिया टीवी


सौजन्य ; खबरइण्डिया टीवी

14 October, 2017

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।