Hindi News Portal
व्यापार

देश की इकोनॉमी ने पकड़ी स्पीड, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.3%

नई दिल्ली। भारत की जीडीपी वृद्धि दर में तेजी से सुधार हो रहा है, जो नरेंद्र मोदी सरकार को गुजरात विधान सभा चुनावों में फायदा पहुंचा सकती है। वित्त् वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर सुधरकर 6.3 प्रतिशत रही है, जो कि पहली तिमाही में तीन साल के निचले स्तोर पर थी। त्योरहारी सीजन के मद्देनजर आर्थिक गतिविधियां तेज होने और एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद इनवेंट्री बनाने के लए बढ़े उत्पाेदन से अर्थव्यषवस्थाब में तेजी लाने में मदद मिली है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की जीडीपी वृद्धि चालू वित्त0 वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 6.3 प्रतिशत रही जो अप्रैल-जून तिमाही में 5.7 प्रतिशत और जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी। हालांकि, जुलाई-सितंबर में विकास की रफ्तार पिछले साल की समान तिमाही के 7.3 प्रतिशत की तुलना में कम है।

उम्मीकदों के विपरीत प्रदर्शन करने के बावजूद दूसरी तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर चीन से पीछे है। भारत अभी भी चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्यतवस्थाा बना हुआ है। पिछले वित्ती वर्ष की आखिरी तिमाही में भारत ने तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्यतवस्थााओं की लिस्टख में पहला स्थामन चीन के हाथों गंवा दिया था, जब जीडीपी विकास दर घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई थी।

आनेवाले तिमाही में भी जीडीपी बढ़ेगी: अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले 5 तिमाही से जीडीपी में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन अब बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए नोटबंदी और जीएसटी लागू किया। नोटबंदी और जीएसटी की वजह से धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अगले दो क्वार्टर में भी बढ़ोत्तरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि शुरुआती विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ है कि मैन्यूफैक्चरिंग में ग्रोथ की वजह से यह वृद्धि हुई है। निवेश में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है।

सौजन्य : खबरइण्डिया टीवी

01 December, 2017

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।