Hindi News Portal
खेल

टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा एक और 'विराट', सचिन भी हैं इसके फैन

नई दिल्ली: भारतीय टीम को जल्द ही एक और विराट कोहली मिल सकता है. फिलहाल जिस अंदाज में यह युवा बल्लेबाज कर रहा है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है आगे आने वाले समय में भारत को कप्तान कोहली जैसा एक और क्रिकेटर मिलने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आए दिन नए क्रिकेट तोड़ने वाले पृथ्वी शॉ की. मुंबई के उदीयमान बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. क्रिकेट की दुनिया में शॉ बड़ी ही तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली भी ने भी अंडर-19 शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक बार टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शॉ उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं. 18वें साल के इस युवा बल्लेबाज ने महज 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 5 शतक ठोककर कुल 945 रन रन बनाए हैं. 154 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इतनी कम उम्र में शतक बनाने के मामले में वह 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. पृथ्वी नवंबर 2013 में सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने 14 साल की उम्र में स्कूली मैच में 330 गेंदों पर 546 रन जड़े थे. पृथ्वी को इसी साल जनवरी में तमिलनाडु के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला.

अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने रविवार को कहा, ‘‘जूनियर टीम के चयनकर्ताओ ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिये टीम का चयन किया है. सोलह देशों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से तीन फरवरी 2018 तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.’’ पिछले साल की उपविजेता भारतीय टीम ने इस खिताब को 2000, 2008 और 2012 में जीता है। गत वर्ष बांग्लादेश हुए विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के हाथों हार गई थी. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (1988, 2002 & 2010) ने भी इस खिताब को तीन बार अपने नाम किया है.

टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये बेंगलुरु में अभ्यास शिविर लगाया जाएगा. चौधरी ने कहा, ‘‘ विश्व कप की तैयारियों के लिये आठ से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शॉ के अलावा बंगाल के पॉरेल को उनकी टीमों से रणजी मैच खेलने की छूट दी गई है और वे 12 दिसंबर से शिविर में जुड़ेंगे.’’

भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार यह खिताब जीता है. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने रविवार को विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान किया. शुभम गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

चतुरेश तिवारी
सौजन्य : जी न्यूज़

04 December, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल