Hindi News Portal
खेल

विराट-अनुष्का की शादी को ऑस्ट्रेलिया का ये 146 साल पुराना स्टेडियम करना चाहता है होस्ट

एडिलेड : इन दिनों खबरों की दुनिया में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अटकलें तैर रही हैं. हर कोई अपने अपने अंदाजे लगा रहा है. हालांकि पक्की खबर किसी के पास नहीं है कि ये जोड़ा कब शादी के बंधन में बंधेगा. इधर, खबर ये है कि दोनों इटली में शादी करने वाले हैं. अनुष्का अपने परिवार के साथ इटली पहुंच भी चुकी हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट ग्राउंड एडिलेड के प्रबंधन ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अपनी शादी इस स्टेडियम में करने की पेशकश कर दी है.

एडिलेड का इस ग्राउंड का कोहली के साथ पहले से खास रिश्ता है. पिछली बार जब टीम इंडिया यहां खेलने आई थी, तो विराट कोहली ने यहीं पर शतक बनाया था. इस सीरीज में विराट ने दो शतक बनाए थे, जिसमें एक यहीं पर था. उसके बाद धोनी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि इस स्टेडियम में विराट के नाम का स्टेंड हो.

अब स्टेडियम के सीईओ एंड्रयू डेनियल ने विराट को एक शानदार आॅफर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शादी को होस्ट करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि हम बहुत खुश होंगे, अगर विराट इस जगह शादी करते हैं. उनकी कई खुशनुमा यादें यहां से जुड़ी हुई हैं. ये काफी शानदार जगह है. हम मिस्टर और मिसेज कोहली की इस शादी को काफी यादगार बना देंगे.

इस मैदान पर अभी हाल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. 146 साल पुराने इस स्टेडियम को अभी हाल में 53 करोड़ डॉलर से रिनोवेट किया गया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क
सौजन्य :जी न्यूज़

 

09 December, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल