Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

भारत से ज्यारदा खुशहाल देश हैं पाकिस्ताीन और चीन, जानें- किस देश के लोग हैं सबसे ज्या दा खुश

वाशिंगटन : यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है. खुशहाली के मामले में भारत अपने पड़ोसी देशों से भी पीछे है. संयुक्तं राष्ट्रे की सस्टेकनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूपशंस नेटवर्क की प्रकाशित वर्ल्डु हैप्पी.नेस रिपोर्ट-2018 में भारत को 133वां स्थायन दिया गया है. 156 देशों की इस सूची में शीर्ष 10 खुशहाल देशों में से 8 यूरोप के हैं, जबकि शीर्ष 20 में भी एशिया का एक भी देश नहीं है.

इस रिपोर्ट में अमेरिका को इसमें 18वां स्था न दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में भारत 122वें स्था,न पर था, लेकिन वह इस बार 11 स्थािन खिसका है. इसका मतलब है कि देश में खुशहाली कम हुई है. वहीं सबसे कम खुशहाल देश बुरुंडी है. उसे 156वां स्थाथन मिला है.

पहले शीर्ष पर था नॉर्वे, फिनलैंड ने छीना ताज
संयुक्तर राष्ट्रस की वर्ल्डे हैप्पी नेस रिपोर्ट-2017 में पहले स्थाान पर नॉर्वे था. पिछले साल उसे विश्व का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया था. लेकिन इस बार डेनमार्क से यह ताज फिनलैंड ने छीन लिया है. फिनलैंड छोटा यूरोपीय देश है, जिसका क्षेत्रफल 3.38 लाख वर्ग किमी है. इस देश की जनसंख्या 55 लाख है. बेहद खूबसूरत देश फिनलैंड 2017 में 5वें स्थाइन पर था.

ऐसे बनाई गई सूची
संयुक्तई राष्ट्रड की संस्था सस्टेइनेबल डेवलपमेंट सॉल्यू7शंस नेटवर्क ने यह सूची तैयार करने के लिए कई मानक अपनाए. संस्था ने 2015 से 2017 के बीच 6 अलग-अलग मानकों के आधार पर तैयार सवालों के जवाब के तहत सूची को तैयार किया है. इन 6 मानकों में प्रति व्यतक्ति जीडीपी, सामाजिक सहयोग, उदारता और भ्रष्टा चार, सामाजिक स्वपतंत्रता, स्वटस्थज जीवन की संभावना समेत अन्यत प्वानइंट्स के आधार पर जीवनशैली संबंधित प्रश्नाावली के जवाब के जरिये यह सूची तैयार की गई है.

ये हैं शीर्ष 10 खुशहाल देश
पहले स्थारन पर फिनलैंड है. 2017 में पहले स्थाकन पर रहा नॉर्वे इस बार दूसरे स्था न पर है. तीसरे स्था न पर डेनमार्क है. आइसलैंड और स्विट्जरलैंड क्रमश: 4वें और 5वें स्थांन पर हैं. नीदरलैंड 6वें और कनाडा 7वें स्थाकन पर है. सूची में न्यूवजीलैंड को 8वां स्थापन दिया गया है. जबकि स्वीाडन और ऑस्ट्रेमलिया को क्रमश: 9वां और 10वां स्थाथन मिला है.

पड़ोसी देशों से पीछे रह गया भारत
भारत में खुशहाली कम होने के कारण सूची में देश को 133वां स्थालन दिया गया है. 2017 में भारत का स्थाशन 122वां था. इस बार की सूची पर गौर करें तो हमारे पड़ोसी देश भी खुशहाली के मामले में हमसे आगे निकल गए हैं. भारत के पड़ोसी देशों में सबसे खुशहाल पाकिस्तामन है. उसे 75वां स्थापन दिया गया है. चीन को खुशहाली के मामले में 86वां स्थाहन दिया गया है. भूटान को 97वां, नेपाल को 101वां, बांग्ला देश को 115वां, श्रीलंका को 116वें और म्यां मार को इस सूची में 130वें स्था8न पर रखा गया है.

अमीर हुआ अमेरिका, लेकिन खुशहाली हुई कम
अमेरिका पिछले वर्षों में अमीर तो हुआ है, लेकिन वहां खुशहाली में भी गिरावट आई है. अमेरिका लगातार सूची में नीचे खिसक रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 2017 में जारी रिपोर्ट में अमेरिका 14वें स्था.न पर था. 2012 से जारी हो रही इस रिपोर्ट में अमेरिका आज तक एक भी बार शीर्ष 10 खुशहाल देशों की सूची में भी नहीं पहुंचा है.
सोजन्य : ज़ी न्यूज़
फाइल फ़ोटो

15 March, 2018

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,