Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ सरकार ने पंचायत सचिवों को दिया तोफ़ा अब 15 साल के बजाय 10 साल में अब बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा

राजनांदगांव. प्रदेश मै लम्बे समय से को लेकर चली आ रही पंचायत सचिवों की वेतनवृध्दी की मांग को सरकार ने मान लिया है । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव के बसंतपुर स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में शनिवार को पंचायत सचिवों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मै खुद इसकी घोषणा मै कहा की इनके बढ़े वेतनमान का लाभ 15 नहीं बल्कि 10 साल में मिलने लगेगा। साथ ही 10 साल की अवधि पूरी कर चुके सचिवों को 5200 से 20,200 वेतनमान और ग्रेड पे भी 24 सौ रुपए मिलेगा। इसमें प्रदेशभर के लगभग 10 हजार सचिव अपने परिवार के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंचायत सचिव ही ग्राम विकास का आधार हैं। इनके बिना सरकार की किसी भी योजना का क्रियान्वयन नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन काल में पंचायतों की हालत खराब थी। पंचायतों के पास एक भी काम का अधिकार नहीं था। उस दौर में केवल गांव विकास को लेकर बड़े-बड़े भाषण दिए जाते थे। पर जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना और भाजपा की सरकार आई है तब से सारे काम पंचायतों के माध्यम से कराए जा रहे हैं। कांग्रेस शासन काल में सचिवों को महज 500 रुपए के मानदेय दिया जाता था पर्ंतु अब तो 15 से 20 हजार तक वेतन बढ़ा है। और कई पंचायतों में तो अब करोड़ों के काम हो रहे हैं।

12 August, 2018

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,