Hindi News Portal
व्यापार

BHEL ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होंगी नियुक्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 11 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीएचईएल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसके तहत पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर नियुक्तियां होंगी.

इंटरव्यू के आधार होंगी नियुक्तियां
खास बात ये है कि सभी नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये की जाएंगी. इन पदों के लिए 30 और 31 मई को इंटरव्यू को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बॉयोडाटा और दस्तावेज के साथ इसमें शामिल हो सकते हैं.

 

किस पद के लिए कितनी योग्यता

डर्मेटोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमडी / डर्मेटोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए.
फिजिशियन, पद : 01
योग्यता : एमडी
रेडियोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता : एमडी /डीएनबी/डीएमआरडी
जनरल सर्जन, पद : 01
योग्यता : सर्जरी में एमडी /सर्जरी में डीएनबी होना चाहिए.
गाइनोकोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता : एमडी / डीएनबी / गाइनोकोलॉजी और ओब्सटेट्रिक में डिप्लोमा होना चाहिए.
साइकियाट्रिस्ट, पद : 01
योग्यता : एमडी / डीएनबी /डीपीएम
रेसपिरोट्री मेडिसिन, पद : 01
योग्यता : पुलमोनरी मेडिसिन में एमडी / रेसपिरोट्री मेडिसिन में डिप्लोमा होना चाहिए.
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, पद : 04
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए.
सूचना : उपरोक्त सभी पदों के लिए मानक योग्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से प्राप्त संस्थान से होना चाहिए.
उम्मीदवार को एमसीआई में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
वेतनमान (उपरोक्त सभी पद)
एमडी /एमस / डीएनबी की योग्यता वालों को 400 रुपये प्रति घंटे
पीजी डिप्लोमा /टीपीएम/डीएमआरडी की योग्यता वालों को 350 रुपये प्रति घंटे
एमबीबीएस की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव वालों को 270 रुपये प्रति घंटे
परिवहन के लिए 30 किलोमीटर की दूरी तक के लिए 4500 रुपये और 30 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लिए 6,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा.
उम्र सीमा: अधिकतम 64 साल.

ऐसे करें आवेदन :
बीएचईएल की वेबसाइट (https://careers.bhelhwr.co.in) पर बॉयोडाटा बनाने फॉर्मेट दिया गया है.

सौजन्य : जी न्यूज

18 May, 2019

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है