Hindi News Portal
खेल

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश की बड़ी जीत, दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया

लंदन: विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवरों में छह विकेट पर 330 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करने में नाकाम रही. पिछले मैच में टीम इंग्लैंड के खिलाफ 311 रनों का पीछा नहीं कर सकी थी और उसे 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 331 का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और 50 ओवर में 8 विकेट पर केवल 309 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए. उनके अलावा एडिन मार्करन और जे पी डुमिनी ने 45-45 रन बनाए. इसके अलावा डुसैन ने 41 ओर डेविड मिलर ने 38 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो विकेट और शाकिब अल हसन के साथ मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.
बांग्लादेश ने मेहमूदुल्लाह की शानदार पारी के दम कर दक्षिण अफ्रीका को 330 रन को लक्ष्य देने में कामयाबी हासिल कर ली. मेहमूदुल्लाह ने अंत में 33 गेदों की 46 रनो ंकी पारी ने न केवल बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार गिया बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 330 रन खड़ा कर दिया.

 

 

 

02 June, 2019

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल