Hindi News Portal
व्यापार

Zomato से ऑर्डर कैंसल करने वाले अमित के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

नई दिल्लीः ऑनलाइन फूड डिलेवरी सर्विस देने वाला जोमैटो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस बार इसके चर्चा में आने का कारण कुछ अलग ही है. दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्होंने देखा कि डिलीवरी ब्वॉय गैर-हिंदू है तो उन्होंने कंपनी से किसी और को खाना पहुंचाने को कहा. इस पर कंपनी ने अमित की बात मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अमित ने ऑर्डर ही कैंसिल कर दिया. ऐसे में अब यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और पुलिस ने अमित के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

पुलिस ने अमित शुक्ला के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं 107/116 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर जबलपुर एसपी अमित सिंह का कहना है कि अमित शुक्ला ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है और उन पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने डिलीवरी लेने से इनकार करने वाले अमित शुक्ला से लिखित शपथ पत्र भी मांगा है. साथ ही आगे से धार्मिक भावनाओं को न भड़काने की हिदायत भी दी है.

स पूरे मामले पर अमित शुक्ला की पत्नी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं घर में नहीं थी इसलिए मेरे पति ने जोमैटो से वेज खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी के लिए जोमैटो का मैसेज आया तो उसमें डिलीवरी ब्वॉय का नाम बताया कि यह डिलीवरी करने आ रहे है मेरे पति ने तुरंत जोमैटो को रिप्लाई मैसेज किया कि डिलीवरी ब्वॉय को चेंज कर दीजिए. उन्होंने कहा डिलीवरी ब्वॉय चेंज नहीं करेंगे, तो मेरे पति ने कहा ऑर्डर कैंसिल कर दीजिए. उन्होंने ऑर्डर कैंसिल करने पर रिफंड नहीं दिया बस इतनी सी बात थी.

सिमरन ने कहा इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है. कोई व्यक्ति अपने धर्म और रीति रिवाज को लेकर बात कर रहा है तो क्या गलत कर रहा है. आजकल जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के वीडियो आ रहे है. खाना खा लेते है. कब कोई डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर आ जाते है. सिमरन ने जोमैटो के CEO के द्वारा अमित शुक्ला को माफी मांगने पर कहा, क्या जोमैटो के CEO अपने घर किसी ऐसे डिलीवरी ब्वॉय को घर बुलाएंगे. सिमरन ने कहा कि वह अपने वकील से कानूनी सलाह लेकर जोमैटो के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेंगी.

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

 

02 August, 2019

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”