Hindi News Portal
अपराध

आसाराम केस के अहम गवाह महेंद्र सिंह चावला को मिली सुरक्षा, घर के पास PCR भी तैनात

चंडीगढ़: आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ रेप केस में अहम गवाह महेंद्र सिंह चावला को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है. पानीपत एसपी ने इस बारे में बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी जिस पर संतोष जताते हुए जस्टिस अवनीश झिंगन ने याचिका का निपटारा कर दिया.

एसपी ने जवाब में कहा कि चावला की सुरक्षा में पांच पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. एक पीसीआर भी घर के पास तैनात कर दी गई है. चावला पर हमला करने के आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यदि चावला को लगता है कि उनकी सुरक्षा में तैनात किसी पुलिस कर्मी से कोई परेशानी है तो उसे बदल दिया जाएगा. हाईकोर्ट ने इस पर याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि जब कभी भी याची को लगे कि उसकी सुरक्षा में कोताही बरती जा रही है तो वह दोबारा हाईकोर्ट में दस्तक दे सकता है.

याचिका में चावला ने कहा है कि रेप केस में गवाही ना देने के लिए उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है. उन पर दबाव डाला जा रहा है कि इस मामले में गवाही न दें. खुद पर हमला होने के बाद चावला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कहा गया कि सुरक्षा को लेकर एसपी को मांग पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. हाईकोर्ट ने इस पर एसपी से मामले पर जवाब मांगा था.

गौरतलब है कि अपनी सुरक्षा के प्रति पुलिस के लापरवाह रवैये व खुद पर हमला होने के बाद चावला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका के अनुसार गवाह महेंद्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर पानीपत के एसपी को एक मांग पत्र दिया था लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी उसके मांग पत्र पर कोई विचार पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया. इसी कारण चावला ने एसपी पानीपत के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर निर्देश देने की मांग की थी.

 

 

 

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

28 November, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है