Hindi News Portal
अपराध

रिटायर के एटीएम कार्ड से दो लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला आरोपी सायबर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढा

भोपाल : मंगलवार , सायबर क्राइम ब्रान्च की टीम ने रिटायर व्याख्याता के एटीएम कार्ड से दो लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है।
फरियादी अजय निगम रिटायर व्याख्याता महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज छिन्दवाडा की शिकायत की एसबीआई एटीएम कार्ड से पेटीएम एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट से दो लाख रूपये का भुगतान एवं निकाल जाने की शिकायत का आवेदन प्रस्तुत किया गया। ससिबर क्राइम ब्रांच ने अपनी तत्परता दिखात हुए जांच शुरू करदी | जॉच पेटीएम अमेजन एवं फ्लिपकार्ट से फरियादी के एटीएम कार्ड से खरीदारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें 9630280456 से खरीदारी करना पाया गया। मोबाइल नंबर की जॉच की गई जिसमें मोबाइल नंबर 9630280456 का उपयोगकर्ता विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा का होना पाया गया। शिकायत के आवेदन में आये तथ्यो एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर अनावेदक विजय कुमार चौधरी के विरूद्व धारा 420, भादवि तथा 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया।
भोपाल सायबर क्राइम जिला की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात आरोपी विजय कुमार चौधरी पिता कैलाष चौधरी उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम रजाडा थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपी के पास से 01 लेपटॉप, 02 मोबाईल, 01 हाथ घडी सहित लगभग 1 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया है। आरोपी विजय कुमार चौधरी का फरियादी अजय निगम के घर पर आना जाना था आरोपी ने आवेदक को भरोसे में लेकर आवेदक के एटीएम कार्ड का नंबर एवं पिन नंबर प्राप्त करने के पाश्चात आवेदक के एटीएम कार्ड से 2 लाख रूपये की खरादारी कर ली।

 

10 December, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है