Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

क्या आप भी कर रही है हेयर स्ट्रेट और कलर, तो जान ले ये बात

युवा लडक़े लड़कियों की तरह बालों को न सिर्फ बढ़ाते नजर आ रहे हैं, अपितु वे अपने बालों की सारसंभाल उसी तरह से कर रहे हैं जैसे लड़कियाँ करती हैं। इसमें उनका बालों को कलर करना और उन्हें स्ट्रेट करना भी शामिल है। हालांकि इन दोनों तरीकों से बालों को काफी नुकसान होता है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। सिर्फ इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कौन उनके बालों को लेकर क्या कह रहा है। कौन उन्हें फॉलो कर रहा है।
आइये आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे सुझावों के बारे में बताते हैं जिनसे लड़कियाँ अपने बालों को स्टाइल लुक के साथ उनको हमेशा सुरक्षित रख सकती हैं। यह सुझाव ज्यादा बड़े या लंबे नहीं हैं, फिर भी यह खासे कारगर हैं। एक नजर इन चुनिन्दा सुझावों पर-

#आयरन रोड का सीमित उपयोग
बालों को सीधा करने के लिए आयरन स्टिक का प्रयोग किया जाता है। इससे बालों को सीधा और रंगदार (कलर) किया जाता है। युवा अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए आयरन स्टिक का निश्चित समय से ज्यादा प्रयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त वे इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं जिससे आगे जाकर बाल झडऩे लगते हैं और उनकी वृद्धि कम होने लगती है। यदि युवा अपने बालों में आयरन स्टिक का लगातार उपयोग न करके उसे कुछ समय के अन्तराल में प्रयोग करेंगे तो इससे उनके बालों की वृद्धि लगातार होगी साथ ही उनके बालों का झडऩा भी कम हो जाएगा।

#हेयर स्प्रे के बाद करें स्ट्रेटनर और कलर
बालों को सीधा और उन्हें कलर करने से पूर्व अपने बालों में हेयर स्प्रे का प्रयोग करें। इससे आपके बालों को कोई क्षति नहीं होगी और बाल आसानी से सुलझने के साथ ही सीधे हो जाएंगे। यह कार्य विशेषत: उन लड़कियों या महिलाओं को करना चाहिए जिनके बाल लगातार घुंघराले हो जाते हैं। वैसे इस तकनीक से आप अपने बालों को स्थायी तौर पर नहीं बदल सकते। यह सिर्फ कुछ समय के लिए प्रभावी होता है।

#बालों के अनुसार ही हों आपको स्ट्रेटनर या कलर-
ये बात हमेशा से ही याद रखनी चाहिए की बालों की लंबाई और वॉल्यूम के हिसाब से स्ट्रेटनर या कलर खरीदें। साथ ही ध्यान रखें, सिरेमिक प्लेट्स वाला स्ट्रेटनर खरीदें, इससे बालों को बराबर हीट मिलती है। ऐसा न होने पर बाल डैमेज हो सकते हैं और ज्यादा मात्रा में गिरने लगते हैं।

#बालों को सुखाने के बाद ही आयरन दें-
हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए की बालों को आप जब भी आयरन दें तब आपके बाल पूरी तरह से सूखे हुए होने चाहिए। गीले बालों पर आयरन न लगाए, इससे बाल जल्दी और ज्यादा मात्रा में टूटने लगते हैं। ड्राई हेयर को पोर्सन में बांटें और हेयर स्प्रे लगाकर फिर कलर या स्ट्रेट करें।

 

 


Dailyhunt

10 January, 2020

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,