Hindi News Portal
राज्य

उत्तर प्रदेश के शामली में नियमों का उल्लंघन कर मस्जिद में जमा होने पर 52 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शामली जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये मस्जिद में जमा होने पर 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य में धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है, इसलिये उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि घटना कैराना कस्बे में हुई। धामा ने कहा कि कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 27 जून (शनिवार) सुबह 8 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 20943 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6730 एक्टिव केस, 13583 ठीक हुए मरीज और 630 लोगों की मौत शामिल है।

 


सौजन्य : इंडिया टीवी

 

 

27 June, 2020

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।