Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी ने पूछा कि क्या पार्टीकार्यलय मै , कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा यह भी पहली बार होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुओ को रिझाने के लिये भगावा धारण कर रामजन्म भुमि के पुजन मै बताने की कोशिश की हम भी है. और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को घेरती हुई आ रही है। पहले राम मंदिर भूमि पूजन के स्वागत पर, चन्द मीडिया हाउस को छोडकर पहली बार मीडिया को एक दिन पहले बुलाया और फिर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । फिर उसके बाद प्रदेश पार्टी कार्यलय को रोशनी मै सजाकर भगवान की अधुरी पुजा व कर आरती करना और चन्द समय भगवान राम को समर्पित किये । वहीं अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने ईद को लेकर कमलनाथ तंज करते हुए सवाल पुछा कि इस बार ईद के मौके पर उन्होंने हर बार की तरह इस बार रुचि क्यों नहीं ली।

दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता हितेश वाजपेयी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमे उन्होंने कहा, ‘’मन में एक सवाल है कमलनाथ जी के लिए माना यह पहली बार है कि राम मंदिर के भूमिपूजन पर हनुमान चालीसा और अब कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा परंतु यह भी पहली बार होगा कि इस बार कांग्रेस दफ्तर में ईद पर न तो बकरा शहीद हुआ और न ही इफ्तार में आपने हमेशा की तरह रुचि ली एसा क्यों? मेरे सभी मुस्लिम मित्रों का यह आपसे सवाल है।’’
कांग्रेस के नेता गण हमेशा से ही बीजेपी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आई है, वही जब से कांग्रेस ने राम नाम के राग अलापना शुरू किया है उसके बाद से ही बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले और तेज कर दिए है।


जिनकी पार्टी ने राम के अस्तिव एक काल्पनिक माना था वही अब प्रदेश मै कांग्रेस पार्टी के मुखिया कमलनाथ ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल कर खुद को भगवामय कर भगवा चोले में दिखाई दिए थे। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन पहले अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया था और वहीं इससे पहले उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का स्वागत करते हुए कांग्रेस के ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर लिखा था, "मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। और राजनैतिक करते हुए लिखा था कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।"

12 August, 2020

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार