Hindi News Portal
राजनीति

दिग्गी का पलटवार शिवराज और सिंधिया तय कर की कौन झुटबोल रहा है ?

भोपाल। इन दिनो प्रदेश मै जल्द होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनो प्रमुख पार्टीया एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने मै कोई कसर नही रख रही है उपचुनाव का प्रमुख केन्द्र है चम्बल सम्भाग है जहा सबसे ज्यादा सीटो पर चुनाव होना है और इन दिनों ग्वालियर मध्यप्रदेश में राजनीति का केंद्र बना हुआ है। प्रदेश की मुख्य पार्टी बीजेपी के तमाम बड़े नेता पिछले दो दिनों से ग्वालियर में जमे हुए है। वही भरतीय जनता पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान चला रही है और मंच से लगातार कांग्रेस पर हमलावर कर रही है। मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनो ने जम पर कांग्रेस पर अपनी भडास निकाल है। वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कर्ज माफी को लेकर दोनो पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज से पूछा कि मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया यह तय करें कि दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है।

ग्वालियर चंबल के दौरे के दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने राहुल गांधी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने सरकार बनने के 10 दिनों के बाद किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी और 10 दिनों कर्ज माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री चेंज करने की बात कही थी। सिंधिया ने कहा कि मैने 11 दिन नहीं बल्कि 11 महीने इंतज़ार किया लेकिन प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी नहीं कि गई। दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के बयान के बाद जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
दिग्विजय ने सिंधिया को जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने ट्वीट की फ़ोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया -“मामा” जी, सिंधिया जी के 3 मार्च 2020, भाजपा में शामिल होने के 8 दिन पूर्व ट्वीट को देखें। उन्होंने खुद स्वीकार किया शिवपुरी के 7000 किसानों का 47 करोड़ द्वितीय चरण का क़र्ज़ माफ हुआ। यदि महाराज आप सरकार नहीं गिराते तो जून 2020 मे किसानों का तृतीय चरण का क़र्ज़ भी माफ हो जाता। अब “मामा” जी व सिंधिया जी आप ही तय कर लीजिए कौन झूठ बोल रहा है? झूठ बोलते हुए इन्हें शर्म भी नहीं आती। किस मुँह से जनता के बीच में जाएँगे।’

 
digvijaya singh
 
@digvijaya_28
 
“मामा” जी, सिंधिया जी के ३ मार्च २०२०, भाजपा में शामिल होने के ८ दिन पूर्व ट्वीट को देखें। उन्होंने खुद स्वीकार किया शिवपुरी के ७००० किसानों का ₹४७ करोड़ द्वितीय चरण का क़र्ज़ माफ हुआ। यदि महाराज आप सरकार नहीं गिराते तो जून २०२० मे किसानों का तृतीय चरण का क़र्ज़ भी माफ हो जाता।
Translate Tweet
 
 
Image
23 August, 2020

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है