Hindi News Portal
राजनीति

'कोरोना की दवा मिल जाएगी, लेकिन कांग्रेस को ढंग का अध्यक्ष नहीं मिलेगा' BJP ने ली चुटकी

भोपाल/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश इकाई ने कांग्रेस के अध्यद पद को लेकर चुटकी ली है। मध्य प्रदेश भाजपा ने एक ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की दवाई तो मिल सकती है लेकिन कांग्रेस को ढंग का अध्यक्ष नहीं मिलेगा। मध्य प्रदेश भाजपा ने ट्वीट में लिखा, “देखना एक दिन कैंसर, कोरोना सबकी दवा मिल जाएगी। यहां तक की मंगल पर पानी और एलियन से भी सम्पर्क हो जाएगा। बस... कांग्रेस को ढंग का अध्यक्ष नहीं मिलेगा

बता दें कि कांग्रेस पार्टी में बीते दिनों अध्यक्ष पद को लेकर फिर से चर्चा तेज हुई थी, जिसके बाद CWC की बैठक भी हुई। लेकिन, बैठक में फैसला लिया गया कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा बनी रहेंगी। वहीं, इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी थी।

 

 

 
 
BJP MadhyaPradesh
 
@BJP4MP
·
1h
 
देखना एक दिन कैंसर, कोरोना सबकी दवा मिल जाएगी। यहां तक की मंगल पर पानी और एलियन से भी सम्पर्क हो जाएगा। बस... कांग्रेस को ढंग का अध्यक्ष नहीं मिलेगा!

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान दिए जाने की वकालत की थी। अजय माकन ने कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर वापसी करनी चाहिए क्योंकि वह पार्टी के सबसे पसंदीदा नेता हैं।

अजय माकन के अलावा और भी कई नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की थी। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर और पार्टी के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी सचिव चल्ला वामसी चंद रेड्डी भी शामिल थे।


सौजन्य : इंडिया टीवी

 

 

02 September, 2020

हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है
कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है