Hindi News Portal
राजनीति

दुष्यंत चौटाला : जिस दिन क़िसानो को MSP सिस्टम से कोई खतरा आया, उसी दिन उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा

मोदी सरकार ने रविवार को राज्यसभा में दो कृषि बिल पास करा लिए हैं. हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस दिन भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सिस्टम पर कोई खतरा पैदा होगा, वे उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
मालूम हो कि केंद्र सरकार के कृषि बिलों को लेकर किसानों का मानना है कि इनसे MSP सिस्टम खत्म हो जाएगा. रविवार को इसी मुद्दे पर बोलते हुए हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा, “संसद में पारित हुए कृषि बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रणाली को समाप्त करने का कोई उल्लेख नहीं है.” और अगर “जिस दिन भी एमएसपी सिस्टम पर कोई खतरा पैदा होगा, मैं उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.”

NDA में सहयोगी शिरोमणी अकाली दल भी इस बिलों को लेकर केंद्र सरकार से काफी नाराज है. मालूम हो गुरुवार को ही मोदी सरकार में अकाली दल की एक मात्र केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अकाली दल बहुत लंबे समय से बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही है, माना जा रहा है कि अकालियों ने किसानों के प्रदर्शन के दबाव में आकर यह कदम उठाया है.
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पहले कहा था कि शिरोमणि अकाली दल इस बिल का सख्त विरोध करता है. हर बिल जो देश के लिए हैं, देश के कुछ हिस्से उसे पसंद करते हैं. कुछ हिस्सों में उसका स्वागत नहीं होता है. किसानों को लेकर आए इन तीन बिलों से पंजाब के 20 लाख किसान प्रभावित होने जा रहे हैं. 30 हजार आढ़तिए, तीन लाख मंडी मजदूर और 20 लाख खेत मजदूर पर इसका प्रभाव होगा । “सरकार 50 साल से बनी फसल खरीद की व्यवस्था को बर्बाद कर रही है और उनकी पार्टी इसके खिलाफ है.”
मालूम हो कि राज्यसभा में विपक्ष के लगातार विरोध के बावजुद विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित हो गए.

 

 फ़ाइल फोटो 

20 September, 2020

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।