Hindi News Portal
राज्य

26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा और लाल किले पर निशान साहिब को फहराए जाने की घटना की निंदा की है; अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़: पहली बार किसान आंदोलन पर खुलकर बात करते हूए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा और लाल किले पर निशान साहिब को फहराए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन ने साख खो दी है। लाल किले पर हिंसा के बाद किसान आंदोलन भटक गया है। अब किसान आंदोलन में वो बात नहीं रह गई है जो 26 जनवरी की हिंसा के पहले थी।

अमरिंदर सिंह ने कहा, 'एक पंजाबी के रूप में मैं अपने समुदाय की तरफ से अपमानित महसूस कर रहा हूं। जहां पर हर दूसरे दिन हमारा एक बेटा देश की सीमा से तिरंगे में लिपटकर (शहीद होकर) वापस आता है लेकिन इस एक घटना के आधार पर पूरे समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए जिसकी देशभक्ति पर कभी सवाल या शक नहीं किया जा सकता है।'


कैप्टन अमरिंदर ने लाल किले पर झंडा फहराने वालों को गुंडे कहा है और इसे देश का अपमान बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अमरिंदर सिंह ने जो कहा वो आज भी हुआ। आज भी सिंघु बॉ़र्डर पर तलवारें चली, आज भी किसानों के नाम पर ये सब कुछ हुआ। पुलिस वाले पर तलवार से हमला हुआ।
सिंघु बार्डर पर आज स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के दौरान तनाव बढ़ गया, इस दौरान किसानों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी प्रदर्शन के दौरान एक किसान प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर तलवार से वार भी कर दिया, जिस वजह से अलीपुर के SHO प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने आज की घटना के आरोपी दो लोगों को हिरासत में लिया है।
स्थानीय लोग किसान सिंघु सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली करने कि मांग कर रहे थे कि क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। स्थानीय लोगों के समूह का कहना है कि वो तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे।

30 January, 2021

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे