Hindi News Portal
देश

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की,

नयी दिल्ली: 28 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों के बारे में चर्चा की। रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों नेता विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच ''टू प्ल स टू'' मंत्रिस्तारीय संवाद शुरू करने पर भी सहमत हुए। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कोरोना के अलावा भी कई मसलों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि बातचीत में भारत और रूस के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रीस्तरीय वार्ता स्थापति करने पर सहमति जताई गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से आज मेरी अच्छी बातचीत हुई। हमने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और इसके खिलाफ लड़ाई में रूस की ओर से दी जा रही मदद और सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंतरिक्ष अन्वेषण, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन इकोनॉमी सहित अन्य क्षेत्रों में हमने अपने विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। स्पूतनिक-V टीके पर हमारे बीच सहयोग से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मानवता को मदद मिलेगी।’’
रूस ने एक बयान में कहा कि उसके यहां से भारत को जाने वाली चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप में 22 टन उपकरण हैं, जिनमें 20 ऑक्सीजन उत्पादन इकाई, 75 वेंटिलेटर, 150 मेडिकल मॉनिटर और 200,000 पैक दवाइयां शामिल हैं।

बयान में कहा गया है, 'व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के इस कठिन समय में नरेंद्र मोदी का समर्थन किया और उन्हें भारत में आपात मानवीय सहायता भेजने के निर्णय की सूचना दी।'

उसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने स्पूतनिक-वी के भारत में पंजीकरण का स्वागत किया और रेखांकित किया कि टीका काफी प्रभावकारी और सुरक्षित है।

बयान में कहा गया है, ' उन्होंने इस तथ्य पर भी संतोष व्यक्त किया कि रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष ने भारतीय कंपनियों के साथ स्पूतनिक वी की 85 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने के लिए एक समझौता किया है। उत्पादन मई से शुरू होगा।'

गौरतलब है कि भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण की तेज गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के कई नेताओं से लगातार फोन पर चर्चा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की थी।

 

 फाइल फोटो 

29 April, 2021

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा