Hindi News Portal
विदेश

पाकिस्तान का शर्म से सिर झुका, दो राजनयिक दक्षिण कोरिया मै चॉकलेट और हैट चुराते धराये

सियोल: पाकिस्तान की सरकार को एक बार फिर अपमानित होना पड़ा है. क्योकि उसके दो राजनयिकों को दक्षिण कोरिया में चोरी करते हुए पकड़ा गया है. दोनों राजनयिक एक दुकान से चॉकलेट और हैट चोरी कर रहे थे, इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. ये घटनाएं अलग-अलग दिनों में यॉन्गसान में हुई हैं.

‘कोरिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी दूतावास के दो कर्मचारी 11,000 वॉन (कोरियाई करेंसी) और 1,900 वॉन के सामान की चोरी करते हुए पकड़े गए हैं. एक राजनयिक पर आरोप है कि उसने 10 जनवरी को 1,900 वॉन (लगभग 1.70 डॉलर) की चॉकलेट की चोरी की, जबकि दूसरे पर 1,100 वॉन (लगभग 10 डॉलर) की हैट चुराने का आरोप है. यह घटना 23 फरवरी को हुई थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हैट चोरी होने के बाद स्टोर के कर्मचारी ने केस फाइल कराया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस ने जब जांच के लिए स्टोर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो दोनों आरोपियों की पहचान पाकिस्तान के राजनयिकों के तौर पर हुई. चॉकलेट चोरी के मामले में जांच चल रही है. हालांकि, दोनों राजनयिकों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी मिली हुई है.
दरअसल विएना कन्वेंशन के मुताबिक, दूसरे देश में तैनात किसी भी राष्ट्र के राजनयिक और उसके परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं, उन्हें हिरासत में या फिर पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया जा सकता. भले ही पाकिस्तान के राजनयिकों की गिरफ्तारी न हो पाई हो, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसे शर्मिंदगी जरूर उठानी पड़ी है.

 

 फ़ाइल फोटो

29 April, 2021

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।