Hindi News Portal
देश

देसी कोरोना की दवा 2 DG कब बाजार में कब आएगी और कितनी कीमत होगी Dr Reddys ने बताया

नई दिल्ली: हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने एंटी-कोरोना दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को लेकर कुछ जानकारियां साझा की हैं। डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने बताया कि भारत में एंटी-कोरोना दवा 2-DG के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल गए है, इसे DRDO की अग्रणी प्रयोगशाला नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला के साथ मिलकर विकसित किया है।

डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने बताया कि 2-DG एक ओरल एंटी वायरल दवा है, जिसे केवल अस्पताल में भर्ती मध्यम और गंभीर मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर पहले से जारी इलाज में जोड़कर दिया जा सकता है। 2-DG को अभी बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इसके दाम का भी अभी ऐलान नहीं किया गया है।
Dr. reddys की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस दवा की कितनी कीमत होगी यह अभी तय नहीं किया है. आने समय में इसकी कीमत तय की जाएगी. डॉ रेड्डी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इसकी कीमत ऐसी रखी जाएगी जो सबकी पहुंच में हो, जल्द ही कीमतों का ऐलान हो सकता है.
बता दें, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में कोरोना की देसी दवा 2DG की पहली खेप रिलीज की. कोरोना की देसी दवा 2-डीजी पाउडर के रूप में पैकेट में आएगी और इसे पानी में घोल कर दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार 2-DG के कमर्शियल लॉन्च और बड़े सरकारी तथा निजी अस्पतालों को इसकी सप्लाई मध्य जून से शुरू होने की उम्मीद है।

 

19 May, 2021

21 पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी ,
न्यायपालिका पर दबाव बनाने और कमजोर करने की कोशिश हो रही
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर हिंदू पक्ष को राहत,
शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी।
दुनिया में युद्ध के हालात, देश में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत व स्थिर सरकार जरूरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने स्वयं मंच पर बुलाकर कई लाभार्थियों को संकल्प पत्र दिया।
भाजपा ने घोषणा पत्र में मुफ्त राशन, निशुल्क इलाज, शून्य बिजली बिल सहित किए कई वादे
लोकसभा चुनाव 2024
BJP कल लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र जारी करेगी, जनता को बताए जाएंगे वादे और दावे
संकल्प पत्र से जुड़े हुए कुल मिलाकर 5 लाख सुझाव पार्टी तक पहुंचे