Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार कर रही है सरकार : डॉ. मिश्रा

भोपाल : रविवार, मध्यप्रदेश की सरकार जनता के साथ हर कदम पर खड़ी हुई है। कोरोना महामारी में जनता को राहत प्रदान करने के सारे उपाय सरकार ने किए। निरंतर विकास के कार्य भी कराए जा रहे हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम सतारी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम सतारी में 95 लाख 78 हजार के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 47 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। डॉ. मिश्रा ने ग्राम सतारी में 27 लाख 78 हजार की लागत से बनी गौ-शाला का लोकार्पण गौ-माता को चारा खिलाकर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आगामी दो माह में क्षेत्र में 75 लाख 29 हजार की लागत के 11 अन्य निर्माण एवं विकास कार्य प्रारंभ कर दिए जायेंगे।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो उन्हें अवगत कराया जाए। प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाए जाने के लिए सरकार कृत-संकल्पित है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार के साथ श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत बृजेश यादव आदि उपस्थित थे।

 

27 June, 2021

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -