Hindi News Portal
देश

मोदी सरकार बुधवार 7 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार, करगी सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनोज तिवारी को जगह मिल सकती है

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल लम्बे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा थी । सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस पर विराम लग सकता है सुत्रो के अनुसार बुधवार 7 जुलाई को केबिनेट का विस्तार किया जा सकता है । और इसमै 19 से 20 नए मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल यानि 2022 में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायगा । और इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जायगा ताकि एनडीए का परिवार का बिस्तार किया जाय ।

पिछले दो दिन कैबिनेट विस्तार को लेकर पीएम मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ लंबी बैठकें चल रही है । ये बैठकें बेहद गोपनीय रही हैं। मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों को भी जगह मिलेगी, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनोज तिवारी अपना दल की अनुप्रीया पटेल भी मंत्री बनाने की सम्भावना है ।

वर्तमान में 53 मंत्री हैं, यानी 28 मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है जो बढकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं। गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई तक चलेगा।
सूत्रों की मानें तो बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन के साथ ही डीए/डीआर पर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है।

06 July, 2021

चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे
PM मोदी की रामभक्ति प्लेन में जूता उतारा, टैबलेट में रामलला का सूर्य तिलक देख, सीने पर हाथ रखा नमन किया
पीएम ने अपने X हैंडल पर इसकी एक तस्वीनर साझा की है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी |
प्रभु श्रीराम ने निस्वापर्थता, मित्रता और वचनबद्धता के मानक स्थापित किये हैं।
21 पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी ,
न्यायपालिका पर दबाव बनाने और कमजोर करने की कोशिश हो रही