Hindi News Portal
भोपाल

म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी और मार्शल आर्ट हॉल का खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निरीक्षण किया

भोपाल : मंगलवार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया कोविड-19 के दौरान लगातार वर्चुअल माध्यम से और वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं, खेल सुविधाओं और अधोसंरचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा निर्माण एजेंसी से चर्चारत है। इसी कड़ी में श्रीमती सिंधिया ने मंगलवार को बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के निर्माणाधीन बालक-बालिका छात्रावास तथा 50 मीटर शूटिंग रेंज के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के भोपाल स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में अब जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास की सुविधाएँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो इसके लिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करे। समय-सीमा पर कार्यों को पूर्ण करें।

श्रीमती सिंधिया ने टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन मार्शल आर्ट हॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा प्रदान करने से नतीजे भी बेहतरीन आएंगे। वर्तमान में प्रदेश के दो खिलाड़ी शूटर एश्वर्य प्रताप और हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी परिसर में 12 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रूकने की व्यवस्था होगी।

 

13 July, 2021

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे