Hindi News Portal
भोपाल

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्रीराम कथा में भगवान का आशीर्वाद लिया

भोपाल : शनिवार, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के हनुमान टीला मंदिर में आयोजित श्री राम कथा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने राजगढ़ चौराहे पर पार्क का निरीक्षण कर पौधरोपण भी किया। डॉ.मिश्रा ने ग्राम वढेरा निवासी श्री पुरूषोत्तम राजपूत की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को चार लाख की सहायता राशि प्रदाय की।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को पितांबरा पीठ पहुंचकर माई के दर्शन किए। दर्शन पश्चात डॉ. मिश्रा ने प्रेम नारायण कुशवाहा के निवास पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। डॉ. मिश्रा ने राजगढ़ केंद्रीय बैंक के समीप विकसित किए गए पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पौधा भी रोपा और पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गोराघाट व्रत के ग्राम वढेरा निवासी स्व. पुरुषोत्तम राजपूत के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ. मिश्रा ने श्री पुरुषोत्तम की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर आरबीसी 6-4 के अंतर्गत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है।

 

 

 

18 July, 2021

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ