Hindi News Portal
राज्य

केरल में सबरीमला मंदिर भक्तो के लिए इस महीने की 15 तारीख से दर्शन के लिए खोला जाएगा |

केरल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि जारी रहने के कारण कल से राज्यभर में कोविड संबंधी संशोधित दिशानिर्देश लागू हो जाएंगे। मुख्य मंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि जनसंख्याज अनुपात वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जायेगा।

14 से अधिक साप्ताहिक संक्रमण - जनसंख्या अनुपात वाले जिलों में छोटे-छोटे नियंत्रण क्षेत्रों का पचास प्रतिशत तक विस्तानर किया जायेगा। ओणम के दौरान विशाल जनसमूह के एकत्र होने पर रोक रहेगी। सड़कों के किनारे केवल लाइसेंस धारक विक्रेताओं को ही कारोबार की अनुमति होगी। जिन परिवारों में किसी भी व्यक्ति ने अब तक कोविड टीका नहीं लगवाया है उनके घरों में दुकानदारों को सामान की घर पर ही आपूर्ति करनी चाहिए। मुख्योमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों में 20 लाख वैक्सीान की आपूर्ति के लिए सभी आवश्यिक कदम उठाये गए हैं।

शबरीमला मंदिर में रोजाना केवल 15 हजार श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति होगी। मंदिर मासिक परंपरा के अनुसार 15 अगस्तक को खुलेगा। मंदिर में केवल वही लोग दर्शन के लिए जा सकेंगे जिन्हों्ने कोविड से बचाव के दोनों टीके लगवा लिये हैं या दर्शन से 72 घंटे पहले जिनकी आरटीपीसीआर जांच नकारात्मलक आई है।

इस बीच, राज्यि में कल 21 हजार 119 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय एक लाख 71 हजार 985 कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है।

 

 

 

11 August, 2021

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।