Hindi News Portal
विदेश

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन पर इमरान खान का बयान -'अफगानिस्तान में गुलामी की जंजीरें तो तोड़ दी'

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन पर इमरान खान का बयान : पाकिस्तान भले ही दुनिया के सामने कह रहा हो कि उसका अफगानिस्तान में तालिबान से कोई लेना देना नहीं है लेकिन असल में पाकिस्तान ही तालिबान का सबसे बड़ा समर्थक है और खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया है। इमरान खान ने यह बयान इस्लामाबाद में बच्चों की शिक्षा को लेकर रखे गए एक कार्यक्रम मै कहा ।
कार्यक्रम के दौरान इमरान खान कह रहे थे कि पाकिस्तान में अभी तक जो शिक्षा बच्चों को दी जा रही है उससे जहनी गुलामी बनती है और वह ज्यादा खतरनाक है, इमरान खान ने कहा "जो अभी अफगानिस्तान में गुलामी की जंजीरे तो तोड़ दी उन्होंने", हालांकि इमरान खान ने अपने बयान में तालिबान का नाम नहीं लिया लेकिन अफगानिस्तान में हाल के दिनों में तालिबान ही खुलकर सामने आया है।

बच्चों की शिक्षा को लेकर रखे गए कार्यक्रम के दौरान इमरान खान ने कहा कि "जो जहनी गुलामी की जंजीरे हैं वो नहीं टूटटी, आप एक कल्चर के गुलाम बन जाते हैं, जब आप जहनी गुलाम बनते वह कभी भी बड़े काम नहीं कर सकता।"
और वह ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि आप समझते हैं कि वे बेहतर हैं आपसे, वो जो कपड़े पहनते हैं आप वे ही कपड़े पहनते हैं वे उनके सारे फैशन अपनाने पड़ते हैं।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में आने वाले दिनों में 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास में सीरत-ए-नबी पढ़ाने का फैसला किया है। इमरान खान ने अपने शिक्षा विभाग को कहा कि अगले 5-6 महीने में बच्चों को सीरत-ए-नबी पढ़ाने की व्यवस्था कर दें।

 

फ़ाइल फोटो 

 

17 August, 2021

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।