Hindi News Portal
विदेश

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक द्वार पर गोलीबारी में अफगानिस्तान के कम से कम एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई

काबुल से 120 किमी दूर उत्तर में बगलान प्रांत में स्वयं को ‘जन विद्रोह’ से जुड़ा बताने वाले लड़ाकों ने हिंदुकुश में अंदराब घाटी में तीन जिलों पर कब्जा करने का दावा किया । तालिबान ने कहा है कि उसके सैकडों लडाके पंजशीर घाटी की ओर बढ रहे हैं जो फिलहाल संघर्षरत अफगानिस्ताकन में प्रतिरोध का केन्द्रा बना हुआ है। रूसी समाचार एजेंसी स्पूनतनिक ने खबर दी है कि पंजशीर प्रांत पर नियंत्रण करने के लिए सैंकडों मुजाहिद्दीन घाटी की ओर बढ रहे हैं। अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद गनी मंत्रिमंडल के प्रथम उपराष्ट्र पति अमरुल्लानह सालेह और अहमद मसूद के नेतृत्वर में पंजशीर प्रतिरोध का केन्द्र बना हुआ है। एजेंसी के अनुसार तालिबान के सदस्यम अफगानिस्ता न की राजधानी काबुल के उत्तसर पूर्व में स्थित पंजशीर प्रांत पर हमले के लिए आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे पहले, कल तालिबान ने अहमद मसूद को हथियार डालने का अवसर दिया था।
इस बीच, मसूद ने कहा है कि वह हथियार नहीं डालेगा और स्था नीय लोग लडाई के लिए तैयार हैं। मसूद ने यह भी कहा कि वह और उसके समर्थक तालिबान के साथ समावेशी सरकार सहित बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन तालिबान इसके लिए तैयार नहीं है।
पंजशीर प्रांत में जमा हुए जो अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से इकलौता ऐसा प्रांत है जहां तालिबान कब्जा नहीं कर सका है।

तालिबान के प्रवक्ता जबील्ला मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने पंजशीर प्रांत को घेरना शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति रहे अमरूल्ला सालेह ने ट्विटर पर लिखा कि तालिबान लड़ाके प्रांत के आसपास एकत्रित हो गए हैं। मुजाहिद ने कहा कि तालिबान की योजना पंजशीर के लोगों से बात करने की है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक तो वहां लड़ाई नहीं हो रही। हम पंजशीर के लिए शांतिपूर्ण समाधान खोजना चाहते हैं।’’

 

24 August, 2021

रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत मोदी UAE, आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, करेंगे
मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी.