Hindi News Portal
राज्य

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रुप मै चरनजीत सिंह चन्नी को विधायक दल ने चुने गए

चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को अब पंजाब का सरदार बनाया है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने तक लगातार चन्नी के नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं थी. जिन नामों पर चर्चा थी उनकी जगह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के नए सीएम के तौर पर चन्नी के नाम पर मुहर लगाई.
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार अमरिंदर सिंह ने अपने पद को छोड़ने का फैसला किया नए मुख्यमंत्री कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया गया है जिसकी मोहर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लगाई .
दरअसल पंजाब के सीएम पद की रेस में लास्ट तक सबसे आगे पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे आगे था आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पार्टी हाईकमान इन तीनों में से ही किसी एक नाम पर दांव लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि कांग्रेस ने पहली बार राज्य में दलित चेहरे को आगे बढ़ाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया.
चन्नी को सीएम बनाया जाना भले ही सरप्राइज माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस ने उन पर दांव खेलकर दलित वोटर्स को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि दलित नेता को सीएम बनाकर कांग्रेस ने बड़ी आबादी को साधने का काम किया है. उन्हें कमान देकर कांग्रेस हिंदू, दलित और सिखों को एक साथ साधने का प्रयास करेगी.

 

 

 

19 September, 2021

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे