Hindi News Portal
राज्य

उत्‍तर प्रदेश ; केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पार्टी पदाधिकरियों के साथ विधानसभा के आगामी चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकरियों के साथ बैठक कर राज्‍य विधानसभा के आगामी चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक से पहले उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। ठाकुर ने पार्टी मुख्‍यालय में प्रधानमंत्री की जीवनी पर आयोजित एक प्रदर्शिनी के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया।

ठाकुर पार्टी की चुनाव समिति के सदस्‍य के रूप में कल लखनऊ पहुंचे। उन्‍हें पार्टी की ओर से राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी बनाया गया है। पार्टी के एक अन्‍य वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्‍व में एक दल राज्‍य का दौरा कर रहा है। यह दल लखनऊ और गोरखपुर में पार्टी पदाधिकारियों क साथ चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करेगा।

 

23 September, 2021

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।