Hindi News Portal
देश

पीएम मोदी का अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे.

उनकी यह यात्रा काफी सार्थक रही। मोदी ने इस दौरान अमरीकी राष्ट्र पति जो बाइडेन, उपराष्ट्रसपति कमला हेरिस, ऑस्ट्रेकलिया के प्रधानमंत्री स्कॉिट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात की। उन्होंबने पांच बड़ी कपंनियों के मुख्योकारी अधिकारियों के साथ द्वविपक्षीय बैठक भी की।

पीएम के आगमन पर आयोजित समरोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा यह साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं. नड़्डा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही बात दोहराई.

नड़्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और सभी की भागीदारी से समाधान कैसे लाया जा सकता है, इस पर चर्चा के साथ भारत को एक वैश्विक देश रूप में स्थापित किया है.कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था. दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.

 

26 September, 2021

NIA को बड़ी सफलता मिली, रामेश्वरम कैफे विस्फोट का आरोपी मुअज्जिल शरीफ गिरफ्तार
NIA ने आरोपी पर 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था
वकीलों की चिठ्ठी पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले-दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति
अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं
पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़ित भाजपा प्रत्याशी से बात की:शक्ति स्वरूपा बताया
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
PM मोदी को भूटान का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर ,140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया
पीएम मोदी भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर, पत्नी बोली- यह गिरफ़्तारी दिल्ली के लोगों के साथ धोखा
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी का विरोध किया