Hindi News Portal
देश

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गृहमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डों की कार रैली को रवाना किया

नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-सुदर्शन 7 हजार 500 किलोमीटर लंबी भारत परिक्रमा की कार रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं में गुमनाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की भावना और बलिदान को पुनर्जीवित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस लंबी यात्रा के दौरान कार रैली देश के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी। यह देश के 12 राज्यों के 18 शहरों से होकर गुजरेरगी और इस का समापन 30 अक्तूबर को नई दिल्ली के पुलिस स्मारक पर होगा।

इस अवसर पर शाह ने युवाओं से राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मानिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कई पहल की हैं।इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों से शुरू हुई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की साइकिल रैली आज नई दिल्ली में संपन्न हुई। यह रैली 15 अगस्त को लगभग 900 साइकिल चालकों के साथ शुरू हुई थी। दिल्ली पहुंचने के लिए यह रैली लगभग 41 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 21 राज्यों से होकर गुजरी।

 

02 October, 2021

21 पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी ,
न्यायपालिका पर दबाव बनाने और कमजोर करने की कोशिश हो रही
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर हिंदू पक्ष को राहत,
शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी।
दुनिया में युद्ध के हालात, देश में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत व स्थिर सरकार जरूरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने स्वयं मंच पर बुलाकर कई लाभार्थियों को संकल्प पत्र दिया।
भाजपा ने घोषणा पत्र में मुफ्त राशन, निशुल्क इलाज, शून्य बिजली बिल सहित किए कई वादे
लोकसभा चुनाव 2024
BJP कल लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र जारी करेगी, जनता को बताए जाएंगे वादे और दावे
संकल्प पत्र से जुड़े हुए कुल मिलाकर 5 लाख सुझाव पार्टी तक पहुंचे