Hindi News Portal
देश

पीएम आवास योजना से 3 करोड़ से अधिक गरीब परिवार लखपति बने ; प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्रप मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से देश में तीन करोड़ से अधिक गरीब परिवार लखपति बन गए हैं और केन्द्र सरकार ने इन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधे एक लाख करोड़ रुपये भेजे हैं।
प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सेव समारोह के अंतर्गत लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठाकन में आयोजित तीन दिन के नए शहरी भारत - शहरी परिदृश्यप में बदलाव विषय पर आयोजित सम्मेेलन-प्रदर्शनी का उद्धाटन किया।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को मालिकाना हक मिला और उत्तवर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत आवास खरीदने वाली महिलाओं को पंजीकरण शुल्कक में छूट दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग 2017 से पहले और बाद के उत्तओर प्रदेश के अंतर को बेहतर ढंग से समझने लगे हैं। अब उत्तेर प्रदेश शहरी विकास की इच्छा शक्ति रखता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेरा को अमल में लाकर मध्य‍म वर्ग की समस्यामओं को हल करने का प्रयास किया है, ताकि वे अपने घर के सपने को साकार कर सकें।
उन्होंोने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 लाख आवास बनाने की मंजूरी दी थी, जिनमें से आठ लाख आवास ही बना पाई। उनकी सरकार ने एक करोड 13 लाख से अधिक आवास की मंजूरी दी है और पचास लाख से अधिक आवास लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी ने आज उत्तथर प्रदेश के लखनऊ में 75 शहरी परियोजनाओं और कई अन्या योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्याकस किया। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यओम से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास प्राप्तन करने वाले 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को मकानों की चाबियां सौंपी। केन्द्री य आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा मंत्री और स्थाानीय सांसद राजनाथ सिंह, राज्यिपाल आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यामंत्री योगी आदित्यहनाथ सहित कई नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

केन्द्री य आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तरर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ताह में आने के बाद प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास चाहने वालों की मांग कई गुना बढ गई है। दिल्लीा और मुंबई की अपेक्षा लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों से ऋण के लिए अधिक आवेदन प्राप्ता हुए हैं। श्री पुरी ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में राज्यत में मेट्रो रेल नेटवर्क 82 किलोमीटर हो गया है और इस समय 67 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो रेल का परिचालन हो रहा है। हवाई संपर्क का भी अभूतपूर्व विस्ता्र हुआ है। 2014 में उत्तकर प्रदेश में केवल चार हवाई अड्डे थे, अब इनकी संख्यार आठ हो गई है।
रक्षा मंत्री और स्थायनीय सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश शहरीकरण की ओर बढ रहा है और हमारी सरकार स्माार्ट शहरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तिर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यिमंत्री योगी आदित्यदनाथ ने कहा कि पिछले साढे चार वर्षों में शहरी क्षेत्रों के विकास में कई महत्वयपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। देश में चल रही छह सस्ते और किफायती आवास परियोजनाओं में से एक लखनऊ में है और कई परिवारों को आज इस योजना के तहत बने आवासों की चाबियां सौंपी जाएंगी। उन्हों ने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल का परिचालन नवम्बछर से शुरू हो जाएगा।
आम जनता भी अगले दो‍ दिनों में सम्मेकलन सह-प्रदर्शनियों को देख सकेगी। इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सरव के अंतर्गत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय कर रहा है। इस आयोजन में उत्त र प्रदेश में शहरी परिस्थितियों और शहरों की दशा-दिशा में परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा होगी।
उद्घाटन सत्र के बाद शहरी क्षेत्रों में नई और उभरती तकनीक के उपयोग को लेकर सेमीनार और वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। चार सत्रों में देश के शहरी विकास की श्रेष्ठय पद्धतियों पर भी चर्चा होगी।

05 October, 2021

NIA को बड़ी सफलता मिली, रामेश्वरम कैफे विस्फोट का आरोपी मुअज्जिल शरीफ गिरफ्तार
NIA ने आरोपी पर 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था
वकीलों की चिठ्ठी पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले-दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति
अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं
पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़ित भाजपा प्रत्याशी से बात की:शक्ति स्वरूपा बताया
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
PM मोदी को भूटान का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर ,140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया
पीएम मोदी भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर, पत्नी बोली- यह गिरफ़्तारी दिल्ली के लोगों के साथ धोखा
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी का विरोध किया