Hindi News Portal
भोपाल

भोपाल मै खराब सड़कों को ठीक करने का काम PWD और CPA शुरु करेगा

भोपाल : राजधानी मै खराब सडको की मार झेल रही जनता को धीरे धीरे राहत मिलती नजर आरही है । कई दिनो से विपक्ष और जनता के सरकार और प्रशासन को न जाने कितने आरोपो का सामना करना पड रहा था । लेकिन अब द्द्ढ निश्चय के साथ प्रशासन ने काम शुरु कर दिया है अब खराब सड़कों की रिपेयरिंग का काम् PWD ने 32 किमी जर्जर हिस्से का पेंचवर्क कोलार और हमीदिया रोड तक शुरु कर दिया है और इस रोड पर ज्यादा फोकस है, क्योंकि इन 2 प्रमुख सड़कों से रोज 5 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। वहीं, पेंचवर्क के बाद 11 किमी कोलार रोड (रेस्ट हाउस से चिचली बैरागढ़) फिर से बनाई जाएगी। डामरीकरण के लिए टेंडर प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। इधर, नगर निगम और राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) बुधवार से सड़कों को सुधारेगा।

PWD ने कमिश्नर कवींद्र कियावत को जो प्लान बनाया है ,जिसमे 445 किमी सड़क का जिक्र है। डिटेल रिपोर्ट में 445 में से 32 किमी हिस्से की रिपेयरिंग 20 अक्टूबर तक किए जाने की बात कही गई है। वहीं, अगले चरण में टेंडर प्रोसेस भी निकाला जाएगा। PWD का सबसे ज्यादा फोकस कोलार और हमीदिया रोड पर है। नगर निगम ने जहा सीवेज और पानी की लाइन बिछाने के कारण करोडो रुपय की सडक खराब होगई है । जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा है । और नगर निगम ने दोनों उसे फिर से व्यवस्थित नहीं कराई। दूसरी ओर बारिश के कारण भी सड़कों की हालत खराब हो गई। जिससे गड्‌ढे, कीचड़ और धूल के कारण लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। इनमें सुधार होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
राजधानी की खराब सड़कों पर जुलाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद उन्होंने CPA को बंद करने के निर्देश दे दिए थे। बावजूद सड़कों की हालत नहीं सुधरी थी। जिम्मेदार अफसर बारिश को वजह बता रहे थे। इसलिए बारिश थमने के बाद 6 अक्टूबर से पेंचवर्क का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया।


विभाग के एसई संजय मस्के ने बताया कि पेंचवर्क बेहतर तरीके से करा रहे हैं। ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। 20 अक्टूबर से पहले सड़कों की रिपेयरिंग कर देंगे। 11 किमी लंबी कोलार रोड के लिए नए सिरे से टेंडर प्रोसेस की जा रही है।


शहर में अधिकांश सड़कें नगर निगम की है। जिनकी खस्ताहाल है। कई सड़कों से तो डामरी पूरी तरह से उखड़ चुका है। इसके चलते नगर निगम इन सड़कों की 70 करोड़ रुपए खर्च करके रिपेयरिंग करेगा। 15 दिन में गड्‌ढे भरने का टॉरगेट है लेकिन देखते है कि कब तक नगरनिगम करता है ।
कमिश्नर ने हर हाल में 15 दिन के भीतर सड़कों की तस्वीर बदलने को कहा है। रिपेयरिंग का काम 6 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। वरना एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके चलते PWD ने एक दिन पहले ही रिपेयरिंग शुरू करा दी।

 

06 October, 2021

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ