Hindi News Portal
भोपाल

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने रात्रि चौपाल लगाकर समस्या निराकरण के दिये निर्देश

जब तक प्रत्येक क्षेत्र में विकास नहीं हो जाता, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकेंगे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम मड़गुवाँ रात्री चौपाल में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी प्रत्येक गाँव का विकास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

डॉ. मिश्रा ने चौपाल में ग्रामवासियों से ग्राम विकास के लिये सुझाव माँगे। गाँव के श्री नवल ने बताया कि जब नहर में पानी बंद हो जाता है, तब नहर मिट्टी से भर जाती है, जिसे ठीक कराया जाना चाहिये। श्री उमेश दुबे ने ग्राम में बिजली की समस्या एवं मंदिर की बाउण्ड्री की समस्या से अवगत कराया। गृह मंत्री ने चौपाल में मौजूद अधिकारियों को तत्काल ग्राम में दो डीपी लगवाने एवं बाउण्ड्री-वॉल निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

चार लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया स्थित अपने निवास पर प्रिंस वंशकार की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर उसके माता-पिता श्रीमती अनीता-श्री रामनिवास वंशकार को संबल योजना के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

 

10 October, 2021

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जताया मतदाताओं का आभार
महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है
हम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र के हर वचन को पूरा करेंगे राहुल गांधी को न हिंदी की समझ और न अंग्रेजी की, हम इटली में नहीं समझा सकते ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ रायसेन में नामांकन पत्र दाखिल किया
नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।