Hindi News Portal
राजनीति

कमलनाथ हैलीकॉप्टर घोटाले में दलाली ली या नहीं, प्रदेश की जनता को जवाब दें : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। देश के बड़े अखबारों ने पैंडोरा पेपर्स के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है कि हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ और उनके बेटे बकुलनाथ को दलाली मिली है। कमलनाथ का बेटा बकुलनाथ एनआरआई है और इस घोटाले में दुबई से भी दलाली हो रही थी। इस घोटाले में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। कमलनाथ को प्रदेश की जनता के सामने आकर इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वे और उनके बेटा हैलीकॉप्टर घोटाले में शामिल हैं या नहीं? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को खंडवा लोकसभा के बड़वाह में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने वल्लभ भवन को भी दलाली का अड्डा बना दिया था। उनके कार्यकाल में हर विकास का हर काम सिर्फ छिंदवाड़ा में ही हो रहा था। छिंदवाड़ा में जब मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हुआ, तो उसके लिए 1600 करोड़ का बजट रखा गया, जबकि प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ के बजट में बनाए गए। इसी तरह अन्य विकास के कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा पेंडरा पेपर्स के हवाले से एक बार फिर हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ का नाम आने पर देश-प्रदेश की जनता उनसे जवाब मांग रही है। इससे कमलनाथ घबरा गए है। दूसरी तरफ उनकी उम्र भी ढलती जा रही है। इन दोनों ही कारणों से कमलनाथ की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में जिस स्तर का भ्रष्टाचार हुआ, उसे देखते हुए पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा में शामिल होना ही ठीक समझा। इसके बाद प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में जो उपचुनाव हुए, उसमें भाजपा को बड़ी जीत दिलाकर जनता से कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढ रही है। लेकिन इस खोज में पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं आ पा रही है। इस संबंध में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए सोनिया गांधी को दिल्ली में बैठक करके कहना पड़ रहा है कि मैं ही पूर्णकालिक अध्यक्ष हूं। शर्मा ने कहा कि कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर जमीन पर उतर गया है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, आदि उपस्थित थे।

 

17 October, 2021

भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है