Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विस्फोट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 6 जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के छह जवान घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये ब्लास्ट बाथरूम के पास हुआ है। ब्लास्ट तब हुआ जब विस्फोटक पदार्थ को एक कोच से दूसरे कोच ले जाया जा रहा था। इस घटना में घायल हुए 6 जवानों में एक की हालत गंभीर है।

घटना शनिवार सुबह 6.30 बजे की है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही विशेष रेलगाड़ी में सामान रखने के दौरान विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की विशेष रेलगाड़ी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। इसमें सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा जा रहा था। सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीआरपीएफ के जवान आज सुबह जब एक विशेष ट्रेन में डेटोनेटर सेट के बक्सों को एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में ले जा रहे थे तभी एक बाक्स फर्श पर गिर गया और विस्फोबट हो गया
जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा। घायल जवान को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामूली रूप से घायल अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलगाड़ी रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में स्टेशन में मौजूद अन्य किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

 

 

 

17 October, 2021

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,