Hindi News Portal
राजनीति

संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू, सुचारु काम-काज के लिए सर्वदलीय बैठक की गई

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से 23 दिसम्‍बर तक चलने वाले सत्र कल से शुरू होगा । सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 लोकसभा में पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्‍या पर संसद के दोनों सदनों का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्‍ली में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ सरकार ने बैठक की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रक्रिया के नियमों के तहत अनुमति के अनुसार सरकार सदन में चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। उन्‍होंने सभी दलों से सदन के सुचारू संचालन के लिए सहयोग का भी अनुरोध किया।

सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चर्चा सद्भावनापूर्ण रही और सभी महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। उन्‍होंने कहा कि सभी दलों ने संसद में और अधिक चर्चा की आवश्‍यकता जताई। इस पर सिंह ने कहा कि सरकार भी स्‍वस्‍थ चर्चा चाहती है।

 सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि सर्वदलीय बैठक में राज्‍यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, अन्‍य नेता बैठक में शामिल हुए।

 

28 November, 2021

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार