Hindi News Portal
देश

संयुक्त किसान मोर्चा की आज आपत बैठक आन्दोलन रहेगा या समाप्त होगा या 4 दिसंबर को खत्म कर सकते हैं आंदोलन

नई दिल्ली: किसान आंदोलन कब खत्म होगा या फिर आगे बढेगा य एक सवाल है जिसका आज शायद जवाब मिल सकता है । बुधवार आज संयुक्त किसान मोर्चा की एक आपात बैठक बुलाई है। जिसमै वो 42 किसान संगठन शामिल होंगे जिन्होने केन्द्र सरकार के साथ विज्ञान भवन में बातचीत में शामिल हुऐ थे । इस बैठक का उद्देश्य यह है कि आंदोलन को समाप्त करने की सहमति बने ।
पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चला आ रहा किसानों का आंदोलन जल्द ही समाप्त हो सकता है। किसान नेता सतनाम सिंह ने मंगलवार को अपने एक बयान मै कहा कि सरकार ने हमारी सभी मांगें मान ली हैं, और हम 4 दिसंबर को आंदोलन खत्म करने का फैसला ले सकते हैं। बता दें कि सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से MSP मामले पर चर्चा के लिए 5 नाम मांगे हैं। सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर 32 जत्थेबंदियों की बैठक खत्म हो गई है, जिसके बाद किसान नेता सतनाम सिंह का यह बयान सामने आया है।

संसद में 3 कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने को आन्दोलनकारीयो ने अपनी एक बडी जीत बताया है । प्रदर्शनकारियों की जीत करार देते हुए पंजाब के किसान नेताओं ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी अन्य मांगों पर शीतकालीन सत्र में मंगलवार को फैसला करने का केंद्र से अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक दिसंबर को आपात बैठक बुलाई है। SKM 40 किसान यूनियन का नेतृत्व कर रहा है।
किसान संगठन ने कहा कि ये कानून पहली बार जून 2020 में अध्यादेश के रूप में और बाद में सितंबर 2020 में पूरी तरह से कानून के रूप में लाये गये थे लेकिन ‘दुर्भाग्य से बगैर किसी चर्चा के उस वक्त भी इन्हें पारित किया गया था।’

मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने स्पष्ट किया है कि सभी घटक संगठनों की बैठक 4 दिसंबर को होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में उठाए गए कई बिंदुओं और भविष्य में लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा होगी। मोर्चा ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि एसकेएम लंबित मांगों पर ठोस आश्वासन और समाधान चाहता है।
केंद्र सरकार तीन खेती कानूनों की वापसी के बाद अब किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मसले पर बातचीत के लिए राजी हो गई है। सरकार ने इसके लिए समिति बनाने की खातिर किसान संगठनों से पांच नेताओं के नाम मांगे हैं। किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की 4 दिसंबर को होने वाली बैठक में नाम पर फैसला लिया जाएगा।

 

 

फ़ाइल फोटो 

01 December, 2021

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा