Hindi News Portal
अपराध

दिल्ली दंगो का आरोपी और पुलिसकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाले शाहरुख पठान के स्वागत में भीड़, जुटी

नई दिल्ली ,27 मई ; सीएए हिंसा के आरोपी शाहरुख पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी संख्या में भीड़ शाहरुख पठान का स्वागत करते हुए नजर आई। वहीं, शाहरुख पठान भी भीड़ के सामने हाथ हिलाकर उनका जवाब दे रहा है। बता दें कि यह वहीं, शाहरुख पठान है जिसकी सीएए हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर रिवॉल्वर तानने की वीडियो और फोटोज वायरल हुई थी। शाहरुख पठान को दिल्ली कोर्ट ने 23 मई को चार घंटे की पैरोल मिली दी थी। यह पैरोल कोर्ट ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दी थी ताकि वह अपने बीमार और अस्वस्थ माता-पिता से मिल सके।
दरअसल, शाहरुख पठान की ओर कडकडढ़ूमा अदालत में एक याचिक दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि शाहरुख पठान के पिता को सर्जरी के लिए 22 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हेल्थ कंडीशन की वजह से वह उस वक्त उनसे नहीं मिल सके थे। उसके पिता की सेहत चिंताजनक है और वह कुछ घंटे उनके साथ बिताना चाहता है। आवेदन का विरोध करते हुए अभियोजन ने यह तर्क दिया था कि पठान के खिलाफ आरोप गंभीर है और पिता की एंजियोग्राफी के वक्त उसे कस्टडी परोल मिल चुकी है।
कडकडढ़ूमा अदालत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने शाहरुख पठान की पैरोल मंजूर करते हुए कहा था कि शाहरुख पठान उर्फ खान को 23 मई के लिए चार घंटे की कस्टडी परोल दी जाती है। उसे घोंडा स्थित उसके घर ले जाया जाए और वहां पर वह अपने माता-पिता से मिल सकता है। इस दौरान कोर्ट ने साफ किया कि कस्टडी परोल सिर्फ मां-बाप से उनके घर पर मिलने के लिए दी जा रही है, दूसरे लोगों से मिलने के लिए नहीं।

27 May, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है