Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने जप्त किया युवक से अमेरिकन पिस्टल

रायपुर, 01 जून रायपुर एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से अमेरिकी पिस्टल बरामद हुआ है। बोर्डिंग पास ले चुके युवक के सामानों की तलाशी जब सीआईएसएफ के जवानों ने की तो सकेनर से उसके बैग में पिस्टल दिखी। उसे तत्काल सीआईएसएफ के जवानों ने घेरकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि पिस्टल उसके पास आई कहां से। इस तरह एयरपोर्ट पर हथियार मिलने की घटना से सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर आ गए थे। उल्लेखनीय है कि रायपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की प्लेन लगभग तैयार खड़ी थी। उसी प्लेन से यात्रा करने के लिए बिलासपुर निवासी युवक जय थडानी टिकट लेकर बोर्डिंग पास के साथ एयरपोर्ट पहुंचा था। लेकिन जय के बैग में पिस्टल थी। पिस्टल के साथ उसे अंदर एंट्री भी मिल गई थी। इसके बाद जब वह सुरक्षा जांच के लिए सीआईएसएफ की टीम के पास पहुंचा तो अपना बैग स्कैन मशीन में देकर पर्सनल बॉडी चेक के लिए गया। बैग स्कैन कर रहे अफसर ने देखा कि अंदर पिस्टल रखी है। दोबारा से स्कैन करने पर भी पिस्टल दिखी। बस फिर
कया था फौरन जय थडानी को सीआईएसएफ के जवानों ने घेर लिया। उसे बैग खोलकर दिखाने को कहा गया। बैग खोलने पर अंदर से पिस्टल निकली। जांच करने पर पता चला कि ये पिस्टल अमेरिकन है। जय के पास इस पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं था। फौरन इसकी खबर माना पुलिस को दी गई और जय को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक बिलासपुर का रहने वाला है। रायपुर के पंडरी इलाके में वह कपड़े की दुकान चलाता है। वर्तमान में वह तेलीबांधा में रहता है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिस्टल उसके पास कहां से आई, अब तक उसने पुलिस को नहीं बताया है।
0

01 June, 2022

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है